वैशाली/हाजीपुर। आज दिनांक 16.04.24 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में एडीएम, डीडीसी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी के साथ-साथ तीनों अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति / रामनवमी जुलूस समिति के आयोजक, प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में सभी थाना प्रभारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जुलूस मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने और वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग में कहीं भी मांस मछली की दुकान नहीं रहे। जुलूस में डीजे के प्रयोग की किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कारण लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए किसी भी जुलूस में किसी राजनीतिक दल का झंडा अथवा प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार नहीं किया जाए। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए जुलूस निकाला जाए।
जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि आपके द्वारा आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी उल्लंघन का चुनाव आयोग द्वारा सी विजिल एप के माध्यम से लगातार निगरानी किया जा रहा है। जुलूस में कितने लोग शामिल हो रहे हैं इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित आयोजन समिति की है। उनके अपने जुलूस पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थिति में उसे ससमय निबटा जा सके। जुलूस मार्ग में बिजली के तारों को दुरुस्त करवा दिया जाए। जुलूस मार्ग में सीसीटीवी लगवा दिए गए हैं तथा ड्रोन से भी जुलूस की निगरानी रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने सबों से अपील की कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सौम्यता के साथ जुलूस निकाला जाए।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सभी एसडीएम, सभी बीडीओ, सभी सीओ और सभी थानाअध्यक्ष मौजूद थे।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)