FARIDABAD: आज फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित अमोलिक हाईट्स सोसायटी के पार्क में भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद के सिनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, अमोलिक बिल्डर के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश चौधरी, जिला पार्षद चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा हरियाणा सोशल मीडिया के प्रबंधक अमित मिश्रा आदि ने कृष्णपाल गुर्जर के लिए भाजपा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। सभा की अध्यक्षता कर रहे अमोलिक हाईट के टावर 5 के प्रतिनिधी नीतीश राज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
देवेन्द्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए देश में प्रधानमंत्री मोदी एवं फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। देवेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में नौकरियां केवल उन्हीं को मिलती थी जो रिश्वत देते थे या उनकी पहुंच उपर तक होती थी।
इस दौरान जिला पार्षद चेयरमैन विनोद चौधरी एवं भाजपा हरियाणा सोशल मीडिया के प्रबंधक अमित मिश्रा ने भी अपने वक्तव्य पेश किए और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
जबकि भाजपा महिला मोर्चा खेरी कलां की अध्यक्ष सुनीता पांडे ने कवितपाठ कर महिलाओं में उत्साह भरने का प्रयास किया।
मौके पर सभा को व्यवस्थित करने में मुख्य भूमिका में अमोलिक हाईट्स से प्रतिनिधियों में सुनील दीक्षित, अनिल वर्मा, नीतीश राज, विनोद कुंवर, सचिन गुप्ता, सूरज सिंह, एलके ठाकुर, राहुल कपिल, दिलीप श्रीवास्तव, देवकांत प्रसाद, विकास यादव, शक्ति प्रमार, विमलेश मिश्रा, अवनीश श्रीवास्तव, संजीव अरोरा, आरके सिंह महिलाओं में सुनीता पांडे, नेहा त्यागी आदि शामिल रहे।
अंत में उपस्थित सभी महिला पुरूषों के साथ अतिथियों ने फोटोसेशन करा कर सभा का समापन किया।