Delhi News: मां को वीडियो कॉल कर युवक ने फंदा लगाया

Delhi News। अपनी शादी से परेशान युवक ने बीती देर रात फंदा लगाकर जान दे दी। 28 वर्षीय चंदन दास ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को वीडियो कॉल किया और उसके सामने फंदा लगा लिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि चंदन दास अपने परिवार के साथ डी- 24, हरिजन बस्ती, मसूदपुर में रहता था। वह एक क्लब के एसटीपी प्लांट में आॅपरेटर की नौकरी करता था।

यह भी पढ़े : Delhi High Court ने शराब की दुकान खोलने पर रोक लगाई

 

सुरक्षाकर्मी कॉलर ने पुलिस को सूचना दी कि उनके एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चंदन को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चंदन की ड्यूटी रात आठ से सुबह आठ बजे तक थी। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां को वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल के बाद उसकी पत्नी और मां क्लब आईं और गार्ड दीपांशु को जानकारी दी। दीपांशु ने बेसमेंट की जांच की तो घटना का पता लगा। शुरूआती छानबीन में पता चला है कि चंदन का वैवाहिक विवाद चल रहा था। उसने आत्महत्या से पहले मां से इसी संबंध में बातचीत की थी।

शेयर करें