Delhi News: जामिया में बीटेक-एमटेक कोर्स में ऐसे कर सकते है आवेदन

Delhi News। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने बीटेक और एमटेक के कई स्व-वित्तपोषित कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स छात्रों को विशेष कौशल विकास के साथ उद्योग जगत की जरूरत को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं। बीटेक में यह कोर्स इलेक्ट्रानिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंसेज) और एमटेक में यह कोर्स डाटा साइंसेज में उपलब्ध है। इसके लिए छात्रों को अलग से जामिया की वेबसाइट पर आवेदन करने होंगे। बीटेक में दाखिला जेईई मेंस की रैंकिंग के अनुसार होगा। स्व-वित्तपोषित बीटेक कोर्स के लिए 1,50,000 रुपये और एमटेक के लिए 54,000 रुपये वार्षिक शुल्क लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी जामिया की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Delhi News: मां को वीडियो कॉल कर युवक ने फंदा लगाया

इंजीनियरिंग संकाय की डीन प्रो. मिनी थॉमस ने कहा कि इन नए पाठ्यक्रमों की शुरूआत उद्योग की जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने में हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। उभरती प्रौद्योगिकियों को हमारे में एकीकृत करके पाठ्यक्रम के अनुसार, हम छात्रों को तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय प्रॉस्पेक्टस देखें या अपने प्रश्न  ईमेल कर सकते हैं।

शेयर करें