Delhi News: केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने सेशंस कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की शिकायत पर एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर आज ईडी ने सेशंस कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने ईडी की दलीलों का जवाब देने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद स्पेशल जज राकेश स्याल ने 24 अप्रैल को सुनवाई करने का आदेश दिया।

Delhi News:

केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले ईडी की शिकायत पर एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में इसके खिलाफ अर्जी दायर करते हुए अंतरिम राहत के तौर पर एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग भी की थी। सेशंस कोर्ट ने अपनी ओर से केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी में छूट से इनकार करते हुए इसके लिए एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में ही अर्जी दाखिल करने को कहा था। हालांकि एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रही कार्यवाही के खिलाफ केजरीवाल की याचिका को सेशंस कोर्ट ने लंबित रखा था, जो आज सुनवाई के लिए लिस्ट हुई थी। एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था। इसी आदेश को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी। ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की थीं।

बतादें कि 21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 27 मार्च को भी हाई कोर्ट ने केजरीवाल को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल फिलहाल 01 अप्रैल तक की ईडी हिरासत में हैं।

Delhi News:

शेयर करें