Delhi News: अमित शाह व नड्डा ने की आडवाणी से मुलाकात, भारत रत्न के लिए दी बधाई

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी है।

Delhi News:

मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा कर शाह ने लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। उनके किए गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर उनके अथक संघर्षों और योगदान को सम्मानित करने का काम किया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी। मुलाकात के बाद जे पी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय के बाद उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सुचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणीजी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कार्यकतार्ओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Delhi News:

शेयर करें