Delhi Budget: महिलाओं को 1000 रुपये देने का बड़ा ऐलान, फ्री मिलेगी बिजली-पानी

Delhi Budget:
  • ‘आप’ सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की तस्वीर बदली: आतिशी

Delhi Budget: नई दिल्ली। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का दिल्ली का बजट पेश किया। इस बार के बजट में आगामी वित्त वर्ष में भी फ्री बिजली-पानी देने सहित सभी महिलाओं को 1000 रुपये कैश देने का बड़ा ऐलान कर दिया है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में 2014 से 2024 के बीच अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव देखा है। इन दस सालों में दिल्लीवालों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया है। इन दिनों में दिल्ली ने बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें देखी हैं। दिल्ली अपने राम राज्य की तरफ बढ़ रही है। हम सब इसके गवाह हैं। दिल्ली देश में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रति व्यक्ति आय वाली सिटी में सबसे आगे है। दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है। इस बार के बजट में नए ऐलान के बावजूद पिछली बार की तुलना में 2800 करोड़ रुपये की कमी की गई है। पिछले साल दिल्ली का बजट 78,800 करोड़ रुपये था।

Delhi Budget:

आतिशी ने अपने पहले बजट भाषण में कहा कि सरकार राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे ‘आप’ सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की तस्वीर बदली है। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपना दसवां बजट पेश कर रही है। मैं सिर्फ दसवां बजट नहीं, बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं। केजरीवाल आशा की किरण बनकर आए। हम सभी राम राज्य से प्रेरित हैं। हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए मेहनत से काम कर रहे वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट के अंत में कहा कि चाहे बहन के हाथ में हर महीने हजार रुपये महीना या फिर भाई के इलाज के लिए पैसा हो। इस 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाई हैं। दिल्ली की जनता इसी तरह से अपना आशीर्वाद इनके ऊपर बनाए रखें। नौ सालों में का आशीर्वाद आगले पांच साल भी बना रहेगा। यही हम कामना करते हैं। इसके बाद सदन अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारों के गूंज उठा।

भाषण में किया रामचरितमानस का जिक्र
वित्त मंत्री आतिशी ने अपने बजट भाषण में रामचरितमानस की चौपाइयों से शुरूआत कर अलग-अलग मदों में बजट के आवंटन और नई घोषणाओं का ऐलान किया। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में पहले की तरह सबसे अधिक प्रावधान किया गया, लेकिन बीते वर्ष के मुकाबले कम है। वहीं बिजली, पानी, परिवहन मद में बीते वर्षों की तरह दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायत जारी रहेगी।

महिला सम्मान योजना के तहत दो हजार करोड़ आवंटित
दिल्ली सरकार ने पहली बार बजट में दिल्ली में हर महिला को एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कही गई है। यह लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो इनकम टैक्स देती है, जो सरकारी नौकरी में है और जो किसी अन्य पेंशन स्कीमों में शामिल है। इसके लिए नए वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है।

वरिष्ठ नागरिक के लिए 2,714 करोड़ रुपये प्रस्तावित
राजधानी दिल्ली में करीब 9.03 लाख लाथार्थी हर महीने 2 हजार से 2500 रुपये पेंशन प्राप्त कर रहे है।इसमें चार लाख वरिष्ठ नागरिक, 3.75 लाख संकटग्रस्त महिलाएं और 1.23 लाख विशेष आवश्यकता वाले व्यक्ति शामिल है। 2024-25 के बजट में इन लाभार्थियों के लिए 2,714 कराड़ रुपये प्रस्तावित है।

दिल्ली के गांवों का विकास
गांवों में बेहतर सड़क ढांचा विकसित करने के लिए सरकार 2024-25 में दिल्ली के 360 से ज्यादा गांवों में करीब एक हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जायेंगी। इससे गांव की अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली के विकास के लिए वित्तीय 2024-25 में 900 करोड़ प्रस्तावित है।

फरिश्ते योजना ने कई लोगों की जान बचाई
उन्होंने बजट पढ़ते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि कुछ साल पहले दिल्ली में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने से लोग डरते थे। इसलिए हमने फरिश्ते योजना शुरू की। इसके तहत, दिल्ली सरकार दुर्घटना पीड़ितों के खर्च का वहन करेगी। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि इस योजना के तहत हमने दिल्ली में 22,000 लोगों की जान बचाई है। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ट्रैफिक और सड़क व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे रही है।

स्थानीय निकायों को करीब 8.5 हजार करोड़ रुपये
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि स्थानीय निकायों को करीब 8.5 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अस्पतालों के लिए 6000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दवाइयों के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए 6 हजार 215 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। लोकनायक अस्पताल के लिए 719 करोड़ रुपये, गुरु तेग बहादुर अस्पताल के लिए 497 करोड़ रुपये, जीबी पंत अस्पताल के लिए 490 करोड़ रुपये, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के लिए 352 करोड़ रुपये, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपये, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के लिए 291 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। दिल्ली आरोग्य कोष के लिए 80 करोड़, इसके अंतर्गत मुफ्त इलाज, सर्जरी, रेडियोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और चिकित्सा उपचार की सुविधा मिलेगी। दिल्ली में सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज की नई एम्बुलेंस खरीदने के लिए 194 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

दिल्ली सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए देगी सब्सिडी
बजट में नए अस्पताल बनाने और वर्तमान अस्पतालों का विस्तार करने के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी। जल बोर्ड के लिए 7000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आतिशी के अनुसार, ई बसों के लिए 510 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। न्यायालय के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। सड़कों और फ्लाईओवर के लिए करीब 1800 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

दिल्ली को मिलेंगे आठ नए फ्लाईओवर
वित्त मंत्री आतिशी ने बजट के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ट्रैफिक और सड़क व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे रही है। इस साल 2024-2025 में दिल्ली की जनता को आठ नए फ्लाईओवर मिलेंगे। दिल्ली में कई जगहों पर फ्लाईओवर का काम 70 से 80 फीसदी तक हो चुका है।

स्वास्थ्य के लिए 8,685 करोड़ रुपये का प्रविधान
आगामी वित्त वर्ष के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। यह दिल्ली के कुल बजट का करीब 11 प्रतिशत हिस्सा है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 1057 करोड़ कम है। वहीं वर्ष 2021-22 से तुलना करें तो स्वास्थ्य का बजट 1249 करोड़ कम हो चुका है। वर्ष 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य के बजट में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद लगातार स्वास्थ्य के बजट में कटौती देखी जा रही है।

बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने नौ साल के दौरान दिल्ली में राम राज्य स्थापित करने की दिशा में काम किया। इस कड़ी में उसने शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर कार्य करते हुए लोगों को मुक्त सुविधा उपलब्ध कराई। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे। बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान किया।

बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई: आतिशी
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा की क्रांति मेरे बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से आया है। हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। हमारा बजट राम राज्य जैसा है। पहले दिल्ली के अस्पतालों में गंदगी थी। सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता था। जवाब कोई देना नहीं चाहता था। इलाज कराने के लिए लोगों के पास पैसा नहीं था। जमा पूंजी सब लग जाता थी। 2014 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये से ज्यादा थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि स्वास्थ्य सेवा पर ज्यादा ध्यान देंगे। नौ साल में अस्पतालों की सूरत बदल गई। विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने इस बार शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया है। शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया गया है। शिक्षा के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Yamuna Authority: तीन हजार खरीदारों को मिलेगा ब्याज व शून्य काल का लाभ

Delhi Budget:

शेयर करें