हेड कॉन्स्टेबल के गायब बेटे का मिला शव

dadri news : कोतवाली जारचा क्षेत्र के रसूलपुर गांव के हेड कॉन्स्टेबल के गायब बेटे का शव एक सप्ताह बाद दनकौर कोतवाली क्षेत्र की नहर से पुलिस ने बरामद किया है। युवक हापुड़ के हसनपुर गांव में दोस्त से मिलने गया था, उसके बाद से घर वापस नहीं लौटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि रसूलपुर का रहने वाले उमेश शर्मा सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनका बड़ा बेटा प्रभात शर्मा तीस जनवरी को घर से बुलेट मोटर साइकिल द्वारा जनपद हापुड़ के हसनपुर गांव में दोस्त से मिलने के लिए कहकर गया था। रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने प्रभात को सभी जगह तलाश करने के बाद हापुड़ जनपद के धौलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस व परिजन उसकी तलाश में लगे थे। मंगलवार शाम प्रभात का शव दनकौर कोतवाली क्षेत्र की नहर से बरामद किया गया है।
मृतक के पिता ने बताया कि प्रभात अक्सर हसनपुर लोढ़ा में अपने दो मित्रों के यहां आया जाया करता था। उसका पैसे के लेनदेन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद था। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत को कारण स्पष्ट हो पाएगा।

शेयर करें