फरीदाबाद। 25 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि 25 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां हर तरह से पूरी की जा चुकी है।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलें एवं शत-प्रतिशत मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि एक-एक मत हमारे लिए बहुत ही कीमती है। अगर मतदान करने से चूक गए तो फिर यह मौका आपको पांच सालों के बाद ही मिलेगा। इसलिए अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान जरूर करें।
फरीदाबाद जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या है 1572
जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद जिले में 1572 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि पलवल में 702 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी बूथों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी।
140 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 140 बूथ ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। लगभग 1700 कर्मचारी इस चुनाव में ड्यूटी देंगे। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगाया गई है। जिनमें एसएचओ, एसीपी और डीसीपी भी बूथों की निगरानी के लिए लगाए गए।
उपायुक्त विक्रम सिंह बताया कि आज शाम से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा। चुनाव के दौरान शराब और कैश सहित लगभग साढ़े 19 करोड़ की रिकवरी की गई गई।