Dadri Nagar Palika:पूर्व सभासदों ने की इस्तीफें स्वीकार करने की मांग

Dadri Nagar Palika: पिछले सप्ताह नगर पालिका परिषद के 15 सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया था जिसे प्रशासन द्वारा अभी तक स्वीकार नहीं किए जाने को लेकर पूर्व सभासदों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सोंपा है। जिसमें 1916 में नगर पालिका के संबंध में बनाए गए कानून की धारा 39 का भी उल्लेख किया है। पूर्व सभासदों ने मांग करते हुए कहा किइस्तीफा मंजूर करके जल्द से जल्द चुनाव कराने की अपील की। इस दौरान पूर्व सभासद रुचिका, संजय गर्ग, राजपाल वाल्मीकि, राज सिंह, दुर्गेश सिंह, सुधीर वत्स, सनी भाटी, प्रवीण शर्मा, अनुराग, संध्या भाटी, सुरेश, ममता वत्स, ओंकार सिंह, अंश नागर, भारत सिंह समेत मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Greater Noida: पिता से मांगते रहे 6 करोड़ की फिरौती, इन दोस्तों ने कर दिया बेटे का कत्ल

इस्तीफा देने वाले सभासदों को मनाने का खेल शुरू
नगर पालिका परिषद के 15 सभासदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद बुधवार से भूख हड़ताल का अल्टीमेटम दिया था मगर बुधवार को सुबह से ही क्षेत्रीय विधायक ने अन्य शुभचिंतकों द्वारा पालिका परिषद में सभासदों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी कोई भी फैसला नहीं हो पाया है ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि  विधायक सभासदों को मनाने में सफल हो जाएंगे।

शेयर करें