BALIA (UP): थाना-गड़वार क्षेत्र के नगर पंचायत-रतसड़ के मौजा-जिगनी में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने लगभग सात बीघा खड़ी गेहूं की फसल को जला कर राख कर दिया।
बताया जाता है कि ज्यादा क्षति होता इससे पहले सूचना पा कर आए थाना-गड़वार के दो जांबाज़ सिपाहियों मे कां. विशाल और कां. अभय ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयत्न करते नज़र आएं। इनकी बहादुरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना-गडवार अंतर्गत-नगर पंचायत-रतसड़ के मौजा-जिगनी में रविवार की दोपहर,अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। अफरा/तफरी के बीच किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। परंतु तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटें तेज हो शोला बन गई। आग विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलने पर थाना-गड़वार से आए दो सिपाहियों मे कां०विशाल और कां०अभय ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग बुझाने में जुट गए। दोनों सिपाहियों की साहस को देखते हुए अन्य ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में लगे रहे, तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई। पुलिस और ग्रामीणों के साथ ही फायर ब्रिगेड के जवानों के घंटो अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। किसानों का लगभग सात बीघा गेहूं की खड़ी फसल आग की गाल में समा गया।
बताया जाता है कि इस भयंकर आगलगी मे जिगनी मौजा के किसान-अशोक राम, छोटेलाल राम, पारसनाथ राम, पन्ना देवी के खून/पसीना की कमाई गेंहू की फसल जल कर भस्म हो गया।
बताया जाता है कि वहीं खेत मे रखा-जीतन राम का 35 बोझ गेहूं भी जल कर राख हो गया है। हवा का रुख तीव्र गति होने के कारण आग की लपटें स्थानीय ईश्वर का पोखरा स्थित-मोतीचंद राजभर और रमेश राजभर की रिहायसी झोपड़ी को भी जला कर राख कर दिया। जिस कारण किसानों के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)