अररिया। पुलिस को एकबार फिर से बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ टॉप टेन में शामिल एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है,जिनपर पूर्व से 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अररिया एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अररिया पुलिस द्वारा पुराने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये जिले में कई टीम का गठन किया गया है।
इसी दौरान अररिया पुलिस को टॉप टेन में शामिल एक अपराधी की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी।
इस छापेमारी में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल जोकीहाट थानाक्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या-09 निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद जावेद उर्फ गुड्डू के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व से 8 मामले दर्ज हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इस छापेमारी टीम में अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, एसआई श्रवण कुमार, एसआई नितेश सिंह, एसआई नुसरत प्रवीण, एसआई गुलशन कुमार तथा डीआईयू प्रभारी अजित चौधरी के साथ डीआईयू टीम सम्मिलित थे।
मंटू राय (संवाददाता)