Cricket : एस एंड टी और सिविल डिफेंस को मिली जीत

Cricket :

डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप

Cricket : प्रयागराज। एस एंड टी और सिविल डिफेंस ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में पूरे अंक प्राप्त किये। डीएसए मैदान पर गुरुवार को खेले गए पहले मैच में इलेक्ट्रिकल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन (मसूद अहमद 36 नाबाद, शहजाद 3-28, अखिलेश प्रताप 2-21) बनाये। जवाब में एस एंड टी ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन (शहज़ाद 31, अनूप कुमार 25, अतुल शर्मा 24 नाबाद, सौरभ कुमार व प्रांजुल कटियार एक-एक विकेट) बना लिए। शहज़ाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Cricket :

दूसरे मैच में मैकेनिकल ने 30 ओवर में 145 रन (विक्रम सिंह 51, सचिन 25, अनुज पाण्डेय 3-13, कुशल दुबे 2-23) बनाये। जवाब में सिविल डिफेंस ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन (अनुज पाण्डेय 61 नाबाद, कौशल दुबे 52 नाबाद, जोसेफ फ्रांसिस 20, प्रियंक सिंह, विक्रम सिंह व वरुण कुमार एक-एक विकेट) बना लिए। अनुज पाण्डेय को उमरे के मंडल यांत्रिकी अभियंता आदित्य सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Cricket :

शेयर करें