बिदुपुर के शहदुल्लाहपुर धबौली में भाकपा माले ने ग्राम सभा का किया आयोजन

वैशाली/बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के शहदुल्लापुर धबौली में भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई। ग्राम सभा को भाकपा माले नेता रामनिवास प्रसाद यादव, हरि नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि देव कुमार राय, उप सरपंच और माले नेता डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, अरविंद ठाकुर, विकास कुमार, अर्जुन दास, राजेंद्र पासवान, स्वतंत्रता सेनानी मटुकधारी सिंह, बृजनंदन राय, राजबल्लभ राय, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए, देश के संसाधनों को बेचकर रोजगार के अवसर समाप्त करने वाले मोदी सरकार को इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट करना है, इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की लोगों ने अपील की।

अपने अध्यक्षीय भाषण में कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश की जनता के बीच केवल जुमला बांट रही है। आम नागरिकों के खाता में 15-15 लाख देने, हर साल 2 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने, देश के संसाधनों को बेचने से बचाने, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी करने, महंगाई कम करने, किसानों की आमदनी दोगुना करने, कर्ज माफ करने, इनके सर वादा जुमला साबित हुआ है, संविधान और लोकतंत्र को यह सरकार खत्म कर रही है, विपक्ष के वैसे नेता जो उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें जेल में डालते हैं, परेशान करते हैं, मोदी फिर से इस देश में कंपनी राज लाना चाहते हैं, विपक्ष मुक्त सदन और आंदोलन मुक्त सड़क चाहते हैं, इस तानाशाह मोदी को देश की जनता इस बार सबक सिखाएगी, भाजपा गठबंधन की उम्मीदवार को पराजित करना है महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम को विजय बनाने की उन्होंने अपील की, चकबीबी सहित कई गांव में ग्राम सभा की गई।

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *