फरीदाबाद। चुनावी सरगर्मियों में इस समय हरियाणा में राजनेताओं पर बारिशों का कोई असर नहीं हो रहा। अगर पिस रही है तो केवल और केवल जनता। खासकर श्रावण महीने में बारिशों के बाद फरीदाबाद के सड़कों और नालों की स्थिति से यहां की जनता बिल्कुल त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में जब भी यहां की जनता से यहां का हाल पूछा जाता है तो उनका एक ही जवाब आता है, केन्द्र में भाजपा, राज्य में भाजपा, हमारे स्थानीय नेता भाजपा के फिर भी फरीदाबाद का यह हाल दुखद है। इस बार हम किसी अन्य दल को मौका देंगे।
बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद सेक्टर-89 से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा को जमकर कोसा और कहा कि अली बाबा 40 चोर की टीम है भाजपा, मोहम्मद गजनवी की तरह लुट कर खा गई फरीदाबाद को। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के आतंक से त्रस्त हो चुकी है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता।
फरीदाबाद के विधानसभा क्षेत्र सेक्टर-89 के बारे में बताते हुए कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देगी और जिस तरह से मुझे अपने एवं आसपास के क्षेत्रों से प्यार और समर्थन मिल रहा है मैं आश्वस्त हूं यहां से मेरी जीत पक्की है।