सीएल जैन कॉलेज के विद्यार्थियों को वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिलाई शपथ  

Firozabad news  : सीएल जैन महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों,  अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Firozabad news
               उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के अंतर्गत शपथ, रैली का आयोजन किया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई गई। लोकतंत्र के यज्ञ में प्रत्येक नागरिक को अपनी आहुति देनी चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जुड़े और अधिक मजबूत होती हैं। प्राचार्य डॉ वैभव जैन ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, यही एक ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। मतदाता जागरूकता अभियान में डॉ रविंद्र कुमार, डॉ हवा सिंह, डॉ प्रदीप जैन, श्रीमती उर्मिला देवी, डॉ एसपी सिंह बघेल आदि ने अपने अपने मतदान पर विचार रखे।
Firozabad news
शेयर करें