बार्षिकोत्सब कार्यक्रम में बच्चों को किया जाएगा सम्मानित  

shikohabad news : कादरी वेलफेयर सोसायटी कार्यालय रुकनपुर में बार्षिकोत्सब को लेकर एक वार्ता का आयोजित की। इस मौके पर सलीम कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मार्च शुक्रवार को रात 9 बजे से मोहल्ला पढ़ाव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिन बच्चों ने कुरान शरीफ को हिब्ज किया है उन सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि कार्यक्रम में  बरेली की दरगाह शरीफ के सूफीसंत अहसन मियां बच्चों को अपने हाथों से पगड़ी बांध कर सम्मान देंगे । साथ ही कार्यक्रम के अंत में मुल्क अमन की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की जाएगी । इस अवसर पर हाफिज सलमान रजा, हाफिज अदनान, रजा कादरी, हाफिज आदिल रजा, विलाल रजा, हाफिज शोयेब रजा, मोहम्मद मशरुर कुरैशी, मोहम्मद तजुउददीन कुरैशी, मोहम्मद लल्ला कुरैशी, यासीन कबाड़े वाले मौजूद रहे ।
शेयर करें