रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने होली की बधाई देकर शिक्षकों का लिया आशीर्वाद

Ghaziabad news  विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल शुक्रवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली पर्व की बधाई दी। साथ ही अपने शिक्षकों को होली की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने सभी को होली पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। इस पर्व को सभी को आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए।
डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा कि इस समय देश के कई क्षेत्रों में पानी का संकट चल रहा है। ऐसे में हम सभी को होली पर्व पर पानी की बर्बादी करने से बचना चाहिए और जल संरक्षण करना चाहिए। होली का पर्व गुलाल व चंदन से मनाएं और होली के व्यंजन खाएं और खिलाएं। बच्चों को खुद तो होली पर्व पर पानी का प्रयोग करने से बचना चाहिए साथ ही अपने घर के आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके प्रति सचेत करना चाहिए।

शेयर करें