शांति व सद्भावना से मनाएं होली का त्यौहार: एसीपी

muradnagar news   भारत विकास परिषद की नगर शाखा ने लीलावती रामगोपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एसीपी नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं वंदे मातरम गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि एसीपी नरेश कुमार ने गणमान्यों से शांति व सद्भावना से होली का पर्व मनाने तथा द्वेष भावना मिटाने की अपील की।
डॉ तोमर अध्यक्ष भारत विकास परिषद नगर ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर द बेस्ट म्यूजिक एंड डांस ग्रुप डायरेक्टर जावेद अमन एवं स्टूडेंट्स ने देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजित पाल पूर्व मंत्री, डॉ केशव, बी के शर्मा हनुमान, वीरेंद्र गुप्ता डेरी वाले,बिरजेशवर निम्मी, ज्योती तोमर, मनोज शर्मा, ललित गोयल, नितिन गोयल, शहजाद चौधरी,तिरवेनदर गुप्ता, नितिन शर्मा, श्रीपाल, डॉ फहीम सैफी, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करें