सीडीओ ने उद्यमियों के साथ की मीटिंग, समस्यायें  सुनकर कराया निस्तारण  

Firozabad news : मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुई। जिला उद्योग बन्धु की बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन ने जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को एक-एककर सुना और उपस्थित समबन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि वह प्राथमिकता पर उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराए। बैठक के दौरान जनपद के सभी औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से जनपद में औद्योेगिक विकास को बढाने व जनपदवासियों को और अधिक रोजगार सृजन करने पर विचार विमर्श करते हुए उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए उनको जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
Firozabad news
             मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या को जाना, जिसमें अधिकतर निर्देशों जिसमें औद्योगिक आस्थान शिकोहाबाद में एसडीएम शिकोहाबाद द्वारा अवैध खोखों को हटवाकर लम्बे समय से चली आ रही उद्यमियों की समस्या को निस्तारित किया गया । इसी प्रकार से सेक्युलर रोड पर अतिक्रमण हटाने पर काम हुआ है आदि का अनुपालन हो जाने पर बैठक एजेण्डा से उन बिन्दुओ को हटाए जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए। बैठक के दौरान द एसोशिएसन ऑफ़ इण्डस्ट्रीज आनर्स के अध्यक्ष द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर के दोनो प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के फाटक लगवाए जाने,  औद्योगिक क्षेत्र मे प्रशासनिक भवन के कार्यालय हेतु आवश्यक स्टाफ की तैनाती कराने व प्रकाश व्यवस्था आदि की मांग की।  बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक श्यौदान सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, इन्द्रप्रस्थम के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत  यादव, कमल सिंह, राजकुमार शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित औद्योगिक संगठनो के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे ।
Firozabad news
शेयर करें