फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवीर उर्फ जस्सु, कुणाल, मनोज, बंटी और रोहित शामिल हैं. युवक से मारपीट के मामले में 11 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने 23 सितंबर को सेक्टर 59 में सोनू नाम के लड़के का अपहरण किया.
प्राथमिकी के मुताबिक सोनू का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे साहुपुरा सुनपेड़ के बीच खेतों में ले गए. वहां पर आरोपियों ने सोनू की डंडे पिटाई की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सीकरी प्याला रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जसवीर की किसी बात को लेकर सोनू के साथ रंजिश थी. जिसके चलते आरोपी जसवीर और बंटी, सोनू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए और खेतों में ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा वीडियो बनाया. पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. जिसमें आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया जाएगा.