वैशाली/हाजीपुर। स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु आईसीडीएस की सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं ने हर घर जाकर मतदाताओं से मतदान के दिन मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने की अपील की। घर में उपस्थित सभी महिला मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। उपस्थित सभी लोगों ने मतदान करने एवं आस पड़ोस के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।
इसी क्रम में बिदुपुर, देसरी, गोरौल, जंदाहा, महनार प्रखंड में भी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की |
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र वैशाली के द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केन्द्र से जुड़े विद्यार्थियों एवं केन्द्र के कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं उनके अभिभावको ने मतदान करने एवं अपने आस-पास के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। बुनियाद केन्द्र बिदुपुर,महनार एवं पातेपुर, द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने हेतु बुनियाद केन्द्र के कर्मियों ने घर-घर जागरुकता अभियान चलाया। गृह भ्रमण के दौरान घर पर उपस्थित सभी मतदाताओं से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आस- पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)