गोपालगंज। लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा तीव्र गति से की जा रही है ऐसे में चुनाव की ड्यूटी से छुट्टी मांगने वाले अस्वस्थ कर्मचारियों की मेडिकल जांच को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां डॉक्टर अस्वस्थ कर्मचारियों का मेडिकल जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपेंगे।
इसके लिए चार दिनों तक लगातार मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जो गोपालगंज में स्थित कौशल विकास केंद्र में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा इसके लिए 25,26,27 और 29 अप्रैल को कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)