वैशाली/बरांटी। दिनांक 26/04/2024 को करीब 05:50 बजे एक सैफ बल 4990निरज राय (2)चौकीदार गणेश पासवान 3/9 गणेस पासवान के साथ सरकारी वाहन से प्रात:गस्ती हेतू थाना से प्रस्थान किया था।थाना क्षेत्र मे गस्ती करते हूए ग्राम अंधरबाड़ा उर्फ चकमाही के पास वाहन जांच कर क्षहे थे। तभी गुप्त सूचना मिला कि एक व्यक्ति पैदल अपने सर पर देशी शराब लेकर अंधरबाड़ा न्यू थाना की ओर जा रहा है।
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हूए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतू प्रस्थान किया। समय करीब 9:45बजे जैसे ही अंधरबाड़ा न्यू थाना बरांटी के पास पहुचे तो पुलिस गाड़ी पर नजर देखते ही एक व्यक्ति बोरा फेक कर भागने लगा।जिसे साथ मे बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया तथा पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने से अपना नाम रंजन कुमार पिता स्व,नरेश राय साकिम दाउदनगर थाना बिदुपुर जिला वैशाली बताया।
पुलिस के इस कारवाई को देखकर चल रहे राहगीर को स्वतंत्र साक्षी बनाने के लिए आग्रह किये। कोई भी व्यक्ति ऐसी परिस्थिति मे साथ के. सिपाही सेफ निरज राय,चौकीदार गणेश पासवान को साक्षी बनाते हूए अपना तथा उक्त फेके बोरा को तलासी लिया तो एक पलास्टिक के बोरे मे दो पोलोथीन मे करीब दस दस लीटर का पोलोथीन मे बीस लीटर देशी शराब बरामद किये।तथा जप्ती सूची तैयार कर तप्त किये।तथा दोनो से हस्ताक्षर करवाते ।पकड़ाये व्यक्ति का नाम रंजन कुमार पिता स्व,नरेश राय ग्राम दाउदनगर थाना बिदुपुर जिला वैशाली के बताए गये है।रंजन कुमार शराब तस्कर को आज 12बजे दिन मे हाजीपुर जेल भेज दिया है।एफ आई आर नंबर 143/24है।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)