नोएडा में बिल्डर की करतूत आई सामनेः एक ही यूनिट दो को बेची, अब दर्ज हुई रिपोर्ट

नोएडा में एक बिल्डर की करतूत सामने आई है। इस बिल्डर ने एक ही यूनिट दो लोगों को बेच दी। मामला सेक्टर-129 का है जहां ऑफिस स्पेस बुक कराने के बाद प्रोजेक्ट को दूसरी कंपनी को बेचने के मामले में कोर्ट ने बिल्डर पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। हालांकि, अभी एक्सप्रेसवे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। अफसरों का कहना है कि आदेश का अध्ययन किया जा रहा है। वकील अर्जुन मावी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-129 में मैसर्स बायोवेवर प्रा.लि.और मैसर्स अलीशा इंफ्राटेक प्रा.लि.अमित मावी, योगेश मलिक और निदेशक रामप्रकाश एवं एक अन्य कामेश भड़ाना पर आरोप है कि उक्त लोगों ने यूनिट बेचने के नाम पर दीपक नवानी से 19,24,797 रुपये लिये थे। इस यूनिट पर 2022 को कब्जा देना था, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त लोगों ने प्रोजेक्ट को साया सीमेंटेशन लि.क. को बेच दिया है।

यह भी पढ़े : Election 2024: मुरादाबाद मंडल में योगी और चौधरी भूपेंद्र की साख दांव पर

 

पीड़ित का आरोप है कि साया सीमेंटेशन कंपनी के निदेशक विकास भसीन, शिवराज सिंह नेगी और रोहित बंसल से जाकर मिले और कहा कि यह यूनिट उन्होंने खरीद रखी है। इस पर साया के स्टाफ ने कहा कि अब उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट को खरीद लिया है और उनके पास पहले खरीदारों का कोई रिकार्ड नहीं है। यदि उनका कुछ है तो वह पहले वाली कंपनी से लें। इस पर नवानी ने कहा कि उनकी यूनिट को न बेचा जाए। इस पर उन्होंने वादी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एक्सप्रेसवे कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष शिकायत दी तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत की शरण में वादी गया। यहां पर अपर जिला जज सीनियर डिविजन नूपुर श्रीवास्तव की अदालत ने उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस को दिया है।

शेयर करें