Noida News। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के ग्राम सफार्बाद में शुक्रवार को एक महिला को उसके जेठ ने किसी बात को लेकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी, मृतका के मायके वालों ने जेठ ,पति सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आज हंगामें की आंशका को देखते हुए पुलिस की निगारी में पोस्टमार्ट किया गया। थाना सेक्टर 113 प्रभारी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात रहा।
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह बोले
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया 32 वर्ष की हल्द्वानी ग्रेटर नोएडा से ग्राम सफार्बाद में पंकज पुत्र भीम सिंह के साथ 10 वर्ष पहले शादी हुई थी। दोनों पर 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी है, शुक्रवार को किसी बात को लेकर उसके जेठ राहुल शर्मा ने महिला सोनिया को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी ने बताया कि महिला के जेठ राहुल शर्मा और पति सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा में के वालों ने दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।