Breaking News: सीएम योगी के इस कदम से फ्लैट बायर्स को मिला मालिकाना हक

Breaking News: लंबे समय से चली आ रही जद्दोजहद के बाद अब फ्लैट बायर्स को मालिकाना हक मिल रहा है। सीएम योगी ने पहली बार सरकार बनते ही फ्लैट बायर्स की समस्या को सुलझाने का कदम उठाया था। आज यूपी के आईडीसी मनोज कुमार सिंह के नेतृतव में 100 फ्लैट बायर्स को मालिकाना हक मिला है। शासन से मंजूरी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने अमिताभ कांत रिपोर्ट की सिफारिश को लागू किया। पहली बार आज यानी एक मार्च को शहर में 100 फ्लैट खरीदारों को उनका मालिकाना हक मिल चुका है। इसके लिए एक्सप्रेस बिल्डर एंड प्रमोटर्स सेक्टर-77 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां प्राधिकरण, फ्लैट खरीदार, निबंधन विभाग अधिकारी मौजूद रहें। शिविर लगाकर फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई। इस मौके पर आईडीसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सीएम की इच्छा थी कि फ्लैट बायर्स को उनका मालिकाना हक मिलें। इस क्रम में आज 100 लोगों की लीजडीड हुई है। 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी की उपस्थिति में कैम्प लगाकर सैंकड़ों लोगों को फ्लैट का मालिकाना हक दिया जाएंगा।

 

यह भी पढ़े : UP News: ट्रक की टक्कर से दो छात्राओं समेत तीन की मौत, CM ने जताया दु:ख

बता दें कि सभी बिल्डर 2209 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा कराएंगे। इससे 13 हजार 639 फ्लैट खरीदारों को उनको मालिकाना हक मिल जाएगा। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 प्रतिशत जमा किया जा रहा है। यह कुल बकाया के 552.51 करोड़ है। इसके जमा होने पर 3412 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री हो जाएगी।

प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि अभी 29.86 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा हुए है। इसमें करीब 600 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा। एक मार्च को हम 100 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री करेंगे। इसके लिए शिविर लगाया जाएगा। बाकी रजिस्ट्री के लिए भी बिल्डर सोसायटी परिसर में शिविर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े : Employment: UP में रोजगार के भी बड़े केंद्र बनेंगे अयोध्या, काशी और मथुरा

 

इन बिल्डरों ने जमा कराया बकाया

डिवाइन इंडिया इंफ्रास्ट्रचर प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-108

कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड सेक्टर-168

एम्स आरजी एंड प्रमोटर प्राइवेट लिमिटेड ध् गोल्फ एवेन्यू सेक्टर-75

एचआर ओरेकल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ध् इलाइट होम्स सेक्टर-77

गुलशन होम्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

एक्सप्रेस बिल्डर एंड प्रमोटर्स सेक्टर- 77

शेयर करें