ब्रह्मकुमारीज ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

Firozabad news : कैला देवी मंदिर स्थित प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविश्वविद्यालय आश्रम में आज 88वां महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा झण्डारोहण कर केक भी काटा । ओएनजीसी के अध्यक्ष डॉ प्रभास्कर राय , संस्था प्रमुख बीके सरिता , व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष इनाम शिव ने दीप प्रज्वलित कर झांकी में सजी शिव की प्रतिमा व शिव परिवार की आरती की। इस मौके पर बाबा अमरनाथ की गुफा बनाई गई , जिसने शंकर पार्वती, गणेश, कार्तिक, 12 फिट की शिव लिंग तैयार किये गई और चैतन्य में शिव परिवार भी बनाया गया । इस दौरान सैकड़ों भक्तों, अधिकारीगण आदि ने दर्शन किये ।
              सेंटर संचालिका सरिता ने कहा कि परमात्मा शिव ही वास्तव में सबके सच्चे कल्याणकारी हैं। नारी जब परमात्मा शिव से जुडती है तो शिव शक्ति बन जाती है। बीके अंजना ने कहा कि भारत में ही नारी को शक्ति को स्वरूप माना जाता है।  इस दौरान डॉ प्रभास्कर राय, जेल सुपरिटेंडेंट ए0 के0 सिंह, दिनेश उपाध्याय, गौरव सचदेवा, कमलेश सचदेवा, नीरू अरोरा, राशि विज आदि उपस्थित थे ।
शेयर करें