Bollywood: अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज

Bollywood:

Bollywood:  मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की आने वाली फिल्म बस्तर :द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज हो गया है।
द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अदा शर्मा की फिल्म बस्तर :द नक्सल स्टोरी आने वाली है। ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा इस फिल्म से जुड़ी हैं। फ़िल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज हो गया है।फिल्म बस्तर के टीजर की शुरुआत अदा शर्मा से होती हैं। Bollywood:

टीजर वीडियो में अदा ने कहा, पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया जेएनयूमें।सोचिए हमारे देश की इतनी यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत को सेलिब्रेट करती हैं।

कहां से आती है ऐसी सोच?
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है।फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को रिलीज होगी।इस फिल्म मेंअदा शर्मा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Bollywood:

शेयर करें