फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में विकास की नई परिभाष विकसित की है। वे आज यहां सैक्टर-15A में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है और भाजपा सरकार में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है। चाहे सडक़ों का निर्माण हो या पानी की समस्या का निदान, सीवरेज की समस्या हो या कनेक्टिविटी हर क्षेत्र में लोगों को स्थाई विकास देने का काम किया जा रहा है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अब तक कराए गए विकास कार्यों से अवगत कराया और कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व हरियणा में मनोहरलाल के बाद अब नायब सरकार देश व प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में जुटे हुए है।
इस मौके पर उन्होंने आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों व शुरु होने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कुलदीप साहनी अजरौंदा मंडलाध्यक्ष, डीसी गर्ग, अनिल गोयल, एसआर मित्तल, शुभांकित गुप्ता, पीपी सिंह श्री रावल, डा. जटवानी, सुमन, मंधीर कौर आदि मौजूद रहे।
कैप्शन : चाय पर चर्चा के दौरान लोगों को संबोधित करते विधायक नरेंद्र गुप्ता