गैंगस्टर-स्क्रैप माफिया रवि काना पर बड़ा एक्शन, करोड़ों की सम्पत्ति फिर जब्त, इन बदमाशों को किया जिलाबदर

नोएडा । पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Smt. Lakshmi Singh) कि बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बदमाशो पर अंकुश लगाने के लिए उनकी संपत्तियां लगातार कुर्क की जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गैंग के लीडर रवि नागर उर्फ रवि काना पुत्र यतेंद्र निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर के द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को थाना बीटा दो पुलिस ने उसकी 19 लग्जरी गाड़ियां तथा बैंक खातों में जमा धनराशि सहित कुल 4 करोड़ 31 लाख 59हजार 891 को कुर्क करने के आदेश दिए।

 

यह भी पढ़े : Noida Authority Sewer Line: नोएडा में अब इन ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर की खैर नही, 15 दिन का नोटिस, प्राधिकरण ने लगाई ये शर्तें

इसके अलावा शुक्रवार को ही पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा गुंडा एक्ट के अंतर्गत 8 बदमाशों को गौतम बुद्ध नगर जिले से जिला बदर किया है। जिम मधु कांत ठाकुर पुत्र महेश ठाकुर निवासी ग्राम चंदौली जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता सलारपुर, मुकेश उर्फ मुकेश पुत्र इंस्पेक्टर निवासी सदरपुर नोएडा, शैलेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा कुमार निवासी बालमपुर जिला सुल्तानपुर हाल पता सदरपुर, राजू झा पुत्र चुन चुन झा हाल निवासी सदरपुर, हरेंद्र राठी पुत्र रामू राठी निवासी हाजीपुर, हेमंत पुत्र करतार निवासी करोल जेवर, हनी भाटी पुत्र धर्मवीर भाटी निवासी साकीपुर तथा नवरंग पुत्र जयप्रकाश निवासी तिगरी थाना बिसरख को जिला बदर किया गया है।

शेयर करें