Bharat Bandh: बसों के पहिए रहे जाम, अमृतसर फ्लाइट टिकट चार गुना हुई महंगी

Bharat Bandh: अमृतसर। किसान संगठनों की ओर से दी गई बंद की काल के बाद शुक्रवार को सड़क यातायात ठप रहा। ऐसे में विभिन्न शहरों को जाने के लिए रेल मार्ग ही एक मात्र जरिया बचा था। हालांकि रेल यातायात जारी रहने के कारण यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। वहीं शुक्रवार सुबह जाने वाली सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई। इसके अलावा बंद के बाद भी स्टेशन पर कुछ खास ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली।

Bharat Bandh:

बसों के थमे पहिए तो रेलगाड़ियां ही बनी सहारा

किसान आंदोलन के चलते पंजाब को जाने वाली सभी बसों के पहिए पिछले कई दिनों से थमे हुए है, जिसके चलते बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब व दिल्ली का सफर तय करने के लिए लोग रेलगाड़ियों का सहारा लेने पर मजबूर हैं, जिसके चलते जहां रेलवे स्टेशनों पर पंजाब और दिल्ली के लिए सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ है तो वहीं पंजाब और दिल्ली में जाम के चलते रेलगाड़ियों से सफर कर रहे लोगों की भीड़ भी रेलगाड़ियों में खूब है। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से पंजाब और दिल्ली के लिए सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ दिनभर लगी रही। यात्रियों का कहना है कि पंजाब में बसों के बंद होने के चलते भारी परेशानी हो रही हैं। रेलगाड़ी का सहारा लेने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो भीड़ के चलते रेलगाड़ी में भी जगह न मिल पाई, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े : World Team TT Championship: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

 

बसों से आने-जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन का लिया सहारा

वहीं जो लोग अपनी नौकरी के सिलसिले में रोजाना लुधियाना, जालंधर आदि से बसों के जरिए आते-जाते है। वह सुबह-सुबह रेल गाड़ियों के जरिए अपने-अपने गतंव्य की ओर से रवाना हो गए। इसके अलावा बंद होने की सूचना के तहत भी ज्यादातर लोग अपने घरों पर ही रहे और बहुत जरूरी न होने कारण कहीं पर भी आने-जाने की योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया गया।

 

दिल्ली की एयर टिकट के बढ़े दाम

किसानों के धरने के चलते दिल्ली जाने के लिए एयर टिकट भी लगातार महंगी ही मिल रही है। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार को भी दिल्ली के लिए सभी फ्लाइट लगभग फुल ही उड़ान भरी। इसके अलावा हर एक फ्लाइट में प्रति टिकट भी 15 से 17 हजार रुपये तक चार्ज किया गया।

इतना ही नहीं आने वाले तीन-चार दिनों के लिए भी एयरलाइन कंपनियों की ओर से टिकट 15 हजार रुपये से ज्यादा में ही बेची जा रही है। बता दें कि श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की कुल दस फ्लाइट उड़ान भरती है।

Bharat Bandh:

शेयर करें