किसी का लोन दिलाने को फोन आए तो हो जाएं सावधान, STF ने किया ये खुलासा

Greater Noida। लखनऊ की एसटीएफ टीम व सेक्टर 63 पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर-63 सी 4 में चल रहे आॅनलाइन लोन दिलाने के गोरख धंधे का भंडाफोड़कर वहां से मास्टरमाइंड सहित आधा दर्जन महिला एवं दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए अभियुक्त इंडिया वल्स कंज्यूमर फाइनेंस में आॅनलाइन लोन दिलाने के नाम पर आॅनलाइन झांसा देकर व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल कुटरित दस्तावेज भेज कर आॅनलाइन ठगी का धंधा चल रहे थे। इनके पास से 35 मोबाइल फोन, 17 एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप ,नगदी आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Noida Important News: किसानों को उम्मीद अब होगा समस्या का समाधान, फिलहाल दिल्ली कूच नही

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (STF) विशाल विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने सूचना एकत्र कर सी ,चार, सेक्टर 63 में छापा मार कर वहां चल रहे आॅनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाली मास्टरमाइंड छाया सिंह पुत्री प्रताप सिंह निवासी अराना इटावा कानपुर, एवं प्रिया शुक्ला पत्नी तुषार शुक्ला निवासी चौहानपुर ग्रेटर नोएडा, आंचल चौधरी पुत्री वेदपाल चौधरी निवासी ग्राम भवानी परी जनपद हापुड़, सुलेखा पत्नी नवीन निवासी गिरधरपुर गाजियाबाद, अंकित पुत्र शीशपाल निवासी नंदग्राम जनपद गाजियाबाद, सोनू उर्फ बिजेंदर प्रताप चौहान पुत्र सतपाल सिंह चौहान निवासी कन्नौज, अर्चना प्रजापति पत्नी अजय निवासी प्रयागराज, शिवानी पुत्री राजू ठाकुर निवासी किशनपुर मोदीनगर को मौके से गिरफ्तार किया पकड़े गए अभियुक्त काफी लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर आॅनलाइन ठगी कर चुके हैं। उक्त गैंग की सरगना भी महिलाए है। पुलिस ने उनके पास से इस धंधे में प्रयोग किया जा रहे उपकरण नगदी आदि बरामद की है।

शेयर करें