बलिया (यूपी)। अंबेडकर भवन के अलावा जिले के भिन्न भिन्न गांव के अंबेडकर स्थानों पर,परम पूज्य संविधान निर्माता, इतिहासकार, नारीमुक्ति दाता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जिले के बैरिया, फेफना, सोहाव, चितबड़ागांव, रसड़ा, नगरा, बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, मनियर, बासडीह, सहतवार, बेरूआरबारी आदि क्षेत्र के गांवों में गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाया गया। कहीं कही जुलूस निकाल कर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
विदित हो कि रविवार को जिले के समस्त अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं पर फुल माला पहना कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर शिक्षक व जनप्रतिनिधियों ने बाबासाहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर देश मे व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एक आंदोलन के रूप अभियान चलाया। उन्होंने समाज में फैले ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाया तथा सभी को समान अधिकार दिलाया। उनके आदर्शों से सभी को सिख लेनी चाहिए।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)