Baghpat News: सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल मलिक के पैतृक घर की तलाशी ली

Baghpat News:

Baghpat News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के हिसावदा गांव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक घर की तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह करीब छह बजे मलिक के पैतृक घर पहुंची और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव हिसावदा में सत्यपाल मलिक की एक ही पुरानी हवेली है, जो जर्जर हालत में है।

Baghpat News:

उन्होने बताया कि सीबीआई टीम ने सत्यपाल मलिक के परिवार के सदस्य सतबीर मलिक उर्फ ​​हिटलर से भी पूछताछ की और पूर्व राज्यपाल की संपत्ति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा, “ सीबीआई टीम को स्थानीय पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।”

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के किरू जलविद्युत परियोजना में रिश्वत मामले में सीबीआई की टीमें देश भर में कई स्थानों पर तलाशी ले रही हैं। सिविल कार्यों के लिए 2,200 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था, जिस पर राज्य के तत्कालीन राज्यपाल मलिक ने आपत्ति जताई थी। मलिक ने दो परियोजनाओं की मंजूरी के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किये जाने की शिकायत की थी।

Baghpat News:

शेयर करें