वैशाली /राजापाकर। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रानी पोखर स्थित आदर्श विद्या निकेतन कोचिंग परिसर में मंगलवार की प्रातः एक सादे समारोह में प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण गणमान्य लोगों के द्वारा कराकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बीते 7 अप्रैल 2024 को प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन विनायक सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा कराया गया था जिसका पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया गया। वर्ग नवम की छात्रा अलका कुमारी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉपर का खिताब अपने नाम किया जिसे संस्थान ने पुरस्कार के रूप में साइकिल प्रदान किया है।
आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के सेवानिवृत शिक्षाविद अपर सचिव प्रमोद शर्मा ने किया। वहीं विषय वस्तु का प्रवेश कोचिंग के व्यवस्थापक प्रोफेसर संजय कुमार ने किया। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल, बैग, कॉपी, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स एवं कई अन्य पारितोषिक दिए गए।
इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और दूसरों से सीख लेकर अच्छा करने की भावना बढ़ती है। वक्ताओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण से बच्चों में प्रति स्पर्धा की भावना भावना जागृत होती है।
वर्ग नवम की छात्रा अलका कुमारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों में सर्वोच्च अंक प्राप्त की तथा उसे साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं वर्ग अष्टम, नवम एवं वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में विनायक सेवा संस्थान के निदेशक एवं इंजीनियर सुमित सौरभ ने बच्चों को आगे की छात्रवृत्ति देने का वादा किया। इस मौके पर गण मान्य लोगों में जितेंद्र शर्मा एच एन ठाकुर विनोद कुमार सिंह अरविंद शर्मा अमरेश शर्मा जयशंकर प्रसाद अजीत कुमार आदि लोगों को शाल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)