माइंड पावर स्कूल में हुआ अवॉर्ड सेरेमनी समारोह आयोजित 

Firozabad news  :  माइंड पावर इंटरनेशनल स्कूल, एनएच – टू रूपसपुर ( शिकोहाबाद ) में रविवार को एक अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक, खेल, रचनात्मक, वैज्ञानिक आदि गतिविधियों के आधार पर विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माइंड पावर विश्वविद्यालय नैनीताल के चांसलर योगेश कुमार यादव ने बच्चों के माता-पिता को उनकी नैतिक जिम्मेदारी के बारे में बात की और उनकी आदतों का ध्यान रखने का आग्रह किया । योगेश यादव ने विदेश में जाने के दौरान वहां के बारे में कुछ अलग देखने की बात कही, जिसमे छोटे छोटे बच्चों को भी स्कूलों में पौधारोपण कार्य करने के लिए उत्साहित किया जाता है।  उन्होंने कहा कि घर का माहौल एक बच्चे के व्यक्तित्व का मूल आधार होता है। समारोह में कई प्रदर्शन और भाषण हुए। और अंत में  साल का सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मास्टर देव यादव को दिया, जिन्होंने राज्य स्तर पर बैडमिंटन और शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य तरुण शंखधर , सुरेश कुमार, विकास यादव के अलावा एसीएमटी , माइंड पावर स्कूल के  शिक्षक शिक्षिकाए आदि मौजूद रहे।
शेयर करें