फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव की लड़ाई भाजपा के लिए काफी मुश्किल भरा होने वाला है। इसका कारण भाजपा के नेता बनने वाले हैं। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से ही लगाता भाजपा में बगावत का दौर जारी है। कई भाजपा नेता टिकट न मिल पाने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
अब फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2019 में भाजपा को सर्मथन देने वाले निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भाजपा से किनारा कर लिया है। नयन पाल रावत पृथला विधानसभा से पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा को टिकट मिलने से नाराज बताये जा रहे हैं। नयन पाल को पूरी उम्मीद थी की भाजपा पृथला की सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतार कर नयन पाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
नयन पाल ने टेक चंद शर्मा को बताया गद्दार
नयन पाल रावत ने बीते दिन पृथला विधानसभा क्षेत्र के चंदावली इलाके में एक जनसभा का आयोजन कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने 5 साल तक भाजपा सरकार को समर्थन दिया, लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं देकर गद्दार टेक चंद शर्मा को टिकट दिया। अब मैं निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा और टेक चंद शर्मा को भारी बहुमत से शिकस्त दूंगा।
रावत ने कहा कि भाजपा ने मेरी टिकट भले ही काट दी है लेकिन मुझे 36 बिरादरी का साथ है। इलाके की जनता आज भी 2019 की तरह ही मेरे साथ खड़ी है। मुझे भरोसा है कि मैं इस बार भी निर्दलीय जीत कर अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि जब सभी भाजपा को छोड़ कर भाग रहे थे, तब मैं उनका साथ दिया था और भाजपा ने मेरी ही टिकट काट दी, अब इसका खामियाजा भाजपा खुद भुगतेगी। उन्होंने कहा कि जब तक नयन पाल पृथला में है तब तक वो यहां कमल का फूल नहीं खिलने देंगे।