गोपालगंज। जिले के जादोपुर थाना की पुलिस ने मंगलपुर पुल के पास कार्रवाई करते हुए चेक पोस्ट के नजदीक एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा जिस पर 115 पेटी बंटी बबली शराब लेकर सप्लाई के लिए जा रहा था जो कुल 1035 लीटर बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। इसके उपर पहले से भी शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी साकिर अली कुचायकोट थाना क्षेत्र के नंदलाल मठिया गांव का निवासी है। इस पर दो मामले कुचायकोट थाना में और एक मामला जादवपुर थाना में पहले से दर्ज है। इन सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी। अब जब आरोपी इतनी ज्यादा मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया है, पुलिस इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)