प्रमोद को आगरा विवि ने दी पीएचडी की उपाधि  

shikohabad news :  कुलभाष्कर पीजी कालेज प्रयागराज में कार्यरत  एसोसिएट प्रौफेसर प्रमोद यादव पुत्र श्री सियाराम यादव सेवानिवृत्त सीनियर औडीटर, उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज को डा० बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने पी-एच.डी की उपाधि प्रदान की है। प्रमोद यादव ने अपना शोध ग्रन्थ डा. भीमराव आंबेडकर  विश्वविद्यालय आगरा के पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के प्रौफेसर एवं अध्यक्ष डा उमेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न किया है । श्री यादव ने अपना शोध पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर किया है। प्रमोद कुमार शिकोहाबाद के एके कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉक्टर उमेश चंद्र यादव के दामाद हैं । उनको उपाधि मिलने पर पूर्व प्राचार्य  डा अजब सिंह यादव, डा जे०पी०यादव, डा राघवेन्द्र सिंह, डा देवेश यादव, डा विजेन्द्र कुमार, डा पंकज यादव, प्रौफेसर रामाशीष, प्रान्जल यादव ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शेयर करें