नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आज सोमवार सुबह ईडी ने 5-6 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। स्वाभाविक है कि ईडी के इस कार्रवाई के बाद से अरविंद केजरीवाल के खेमे से एक और नेता यानि अमानतुल्लाह खान तिहाड़ जेल जाएंगे।
बता दें कि ईडी ने गिरफ्तारी के लिए अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय हेराफेरी के आरोप को आधार बनाया है। सूत्रों की मानें तो अमानतुल्लाह पर वक्फ बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से पट्टे पर देने और कर्मचारियों की बहाली में हेराफेरी के आरोप हैं। अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. यह वही क्षेत्र है, जहां शाहीनबाग मौजूद है. वहीं शाहीनबाग, जो समय-समय पर चर्चा में रहता है. कभी विरोध-प्रदर्शन तो कभी बुलडोजर एक्शन को लेकर।
आज क्या-क्या हुआ
आज सोमवार की सुबह अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की टीम पूरी लाव लस्कर के साथ पहुंची। ईडी की टीम ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तो अमानतुल्लाह खान सकपका गए और उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकरी एक्स पर पोस्ट कर दी। उस पोस्ट में उन्होंने दावा भी किया कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने आई है। कुछ देर तक तो उन्होंने दरवाजा ही नहीं खोला। काफी देर तक उन्होंने ईडी की टीम को रोके रखा, मगर आखिरकार ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर का दरवाजा खुलवाने में सफल हुई। इसके बाद ईडी की टीम ने अमानतुल्लाह खान से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। करीब 5 से 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार करके घर से निकली।