अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Ghaziabad news :  कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह फायर विभाग को सूचना मिली कि एक अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने देखा कि आग बेसमेंट से लेकर सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चीफ फायर आॅफिसर राहुल पॉल ने बताया कि फायर स्टेशन कोतवाली को सुबह 7:25 पर सूचना मिली कि कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके बाद पांच गाड़ियों को रवाना किया गया। वहां पहुंच कर देखा कि आग बेसमेंट, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर लगी हुई है। फैक्ट्री में धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाने का काम होता था। बेसमेंट में उनका माल रखा हुआ था।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद वैशाली, नोएडा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है, दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।

शेयर करें