फरीदाबाद। देसी कट्टा सहित अवैध हथियार खरीद एवं बिक्री करने वाले दो आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी संदेश को सेक्टर-35 से देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी संदेश सरस्वती कॉलोनी पल्ला का रहने वाला है।
संदेश ने पूछताछ में बताया कि उसने देसी कट्टे को अपने दोस्त विजय से 4000/-रु में खरीद था। विजय को भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजय जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। विजय ने देसी कट्टे को कोसी मथुरा में किसी अन्जान व्यक्ति से 3000/-रु में खरीद कर लाया था। संदेश पर पूर्व में चोरी का मामला दर्ज है तथा आरोपी विजय पर अवैध हथियार का मामला दर्ज है।
दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।