फरीदाबाद। फरीदाबाद की अपराध शाखा KAT एवं थाना धोज की पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन से फरीदाबाद से लापता हुई एक युवती को उत्तर प्रदेश के मेरठ से बरामद कर लिया गया है। युवती की उम्र करीब 21 वर्ष बताई गई है।
इस मामले में युवती के परिजनों ने एक प्राथमिकी थाना धोज में दर्ज कराया था। प्राथमिकी में बताया गया था कि युवती 12 अक्टूबर को बिना बताए घर से निकल गई थी, तब से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
बता दे कि थाना धोज में 12 अक्टूबर को एक युवती (21) के घर से बिना बताए निकल जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर थाना धोज में मामला दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही थी।
मामले में KAT व थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रो व तकनीकी माध्यम से युवती का मेरठ जिला उत्तर प्रदेश का पता लगाया। जहां से युवती को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।
युवती ने अपने ब्यान में बताया कि उसकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी और वह बिना बताए घर से निकल गई थी।