आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर मौजूद है जबकि भारत दूसरे नंबर पर कायम है। न्यूजीलैंड ने अपना स्थान 5वें नंबर पर बनाया है और श्रीलंका को अपने पीछे कर दिया है।
वहीं अगर बात करें बैटिंग रैंकिग खिलाड़ी की तो भारत के विराट कोहली टॉप-20 और रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर हो गए हैं।
Top news of the day. #ViratKohli𓃵 #AUSvsPAK #ICCRankings #championstrophy2025 pic.twitter.com/M3LqY4LauR
— The wide Yorker (@TheWideYorker) November 6, 2024
लेटेस्ट रैंकिंग के हिसाब से ऋषभ पंत और शुभमन गिल को इसका फायदा मिला है। वहीं बॉलर्स रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर आर. अश्विन हैं।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन बनाए। लगातार 5 टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन के कारण विराट को 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह 22वें नंबर पर पहुंच गए।
विराट 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए, आखिरी बार 2014 में वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के कारण टॉप-20 से बाहर हुए थे। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 4 सेंचुरी लगाकर टॉप-10 में वापसी की थी। भारत अब 22 नवंबर से फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जा रहा है।