फरीदाबाद। आज तिगांव के कौराली मोड़ पर नगर निगम द्वारा अवैधा दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 10-15 दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दी गई है। आज दिन का समय समाप्त हो जाने की वजह से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी गई है। कल फिर से तोड़ फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार तिगांव के कौराली मोड़ पर सरकारी जमीन पर बने करीब 50 अवैध दुकानदारों को तोड़फोड़ से संबंधित नोटिस दिया गया था। इस मामले में आज नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए करीब 10 से 15 दुकानों को तोड़ दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई सड़कों के चौड़ीकरण के लिए की जा रही है। ये दुकानें यहां कई वर्षों से सरकारी जमीन पर चलाई जा रही थी। यहां के लोगों ने बताया कि खासकर कौराली मोड़ पर इन दुकानों की वजह से काफी अतिक्रमण फैला रहता है जिससे आवाजाही में खासा समस्या उत्पन्न हो जाती है।
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की करीब 40 से 50 अवैध दुकानें हैं जिन्हें तोड़ी जानी है। फिलहाल शाम हो जाने की वजह से इस कार्रवाई को रोक दी गई थी। कल पुनः नगर निगम के कर्मचारी इस कार्रवाई को अंजाम देंगे।