फरीदाबाद। लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब साढ़े 4 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दरअसल लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार निवासी पप्पू ने बताया कि कुछ समय पहले एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी संजीव चावला बताया और लोन दिलाने की बात कही। पप्पू ने 15 लाख रुपये के लोन की बात कही। आरोपी ने कहा कि लोन करा देंगे लेकिन बदले में इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी। लिंक भेजकर आरोपी ने एक लाख 25 हजार रुपये की पेमेंट करा ली। एक पॉलिसी नंबर भी बताया। फिर एक लाख रुपये की एक अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी कराई। कंपनी के कर्मचारी बनकर कई लोगों ने अलग-अलग नंबरों से बात की। अलग-अलग बहाने से रुपये ट्रांसफर कराते रहे। रिफंड के नाम पर भी रुपये खाता में मंगवा लिए। इस प्रकार कुल चार लाख 49 हजार 997 रुपये आरोपियों ने ट्रांसफर करा लिए। आरोपियों ने बाद में कहा कि 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो, आपका सारे रुपये रिफंड हो जाएंगे लेकिन धोखाधड़ी की शंका होते ही शिकायतकर्ता ने राशि ट्रांसफर नहीं करते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है।
इस मामले में फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। साइबर क्राइम थाना एनआईटी का कहना है कि जल्द ही साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रेस कर सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।