फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस को बीते दिन शराब तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। क्रेटा गाड़ी में 50 पेटी देशी शराब भर कर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
बीते दिन शनिवार को फरीदाबाद पुलिस ने जिन दोनों शराब तस्कर को पकड़ा है उसके नाम अमित व अजब सिंह बताये गए हैं। दोनों को क्रेटा गाड़ी में शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाड़ी से 50 पेटी देशी शराब भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार अमित ड्राइवरी व अजब सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। दोनों किसी अन्य के लिए शराब की तस्करी करते हैं।