नई दिल्ली। आज जब आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार किया, अमानतुल्लाह खान चिल्ला चिल्ला कर सभी से यही कह रहे थे कि यह सब आम आदमी पार्टी को तोड़ने की भाजपा की साजिश है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी की असल वजह क्या है आइए जानते हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ओखला से विधायक 50 वर्षीय अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जिन मामलों में कार्रवाई की गई है वह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पहली प्राथमिकी सीबीआई की वक्फ बोर्ड से जुड़ी कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जबकि दूसरी प्राथमिकी दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज किया था। अभी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक्शन लिया है।
सूत्रों की मानें तो अमानतुल्लाह खान से अप्रैल महीने में इस मामले में आखिरी बार पूछताछ की गई थी। उसके बाद से ईडी के द्वारा भेजे गए कम से कम दस समन को अमानतुल्लाह टाल चुके हैं। आखिरकार आज ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।