नई दिल्ली। आज सुबह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब साढ़े पांच बजे यहां डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में पांच में से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य दो को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया था जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जीटीबी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग बेघर थे। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शास्त्री पार्क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतकों व घायलों का नाम व सही उम्र पता लगाने का प्रयास कर रही है।